निर्जला एकादशी पर महिलाओं ने किया भजन कीर्तन, सजाई बांके बिहारी जी की झांकी
सकट / राजेन्द्र मीना
सकट 21 जून कस्बा स्थित बांके बिहारी जी महाराज मंदिर में सोमवार को ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी (निर्जला एकादशी) के मौके पर महिला श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन किया।व श्रद्धालुओं ने मत्था टेक मनौती मांगी। मंदिर के महंत देवादास त्यागी महाराज ने बताया कि महिलाओं श्रद्धालुओं ने निर्जला एकादशी का उपवास रखकर मंदिर में जल से भरी जेगड खरबूजे आम केला वह पंखी चढ़ाकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर मंदिर में विराजित राधा कृष्ण जी हनुमान जी शिव जी आदि देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की सुगंधित पुष्पों से झांकी सजाई गई। कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। निर्जला एकादशी के मौके पर कोराना संकट के कारण सुने पड़े मंदिरों में श्रद्धालुओं की आवाजाही से रौनक रही।