जलमहल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Jun 22, 2021 - 02:53
 0
जलमहल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

डीग / पदम जैन 

डीग- 21 जून डीग  के विश्व प्रसिद्ध जल महलों में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्धारा  देश की आजादी की 75 वी साल ग्रह  के अवसर पर सोमवार को सात वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग  दिवस समारोह पूर्वक  मनाया गया । इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की  आल्हा करते हुए योग गुरु लल्लू राम जाँगिड़ ने विभिन्न योग व प्राणायाम करवाने के साथ शरीर के लिए उनके महत्व के बारे में बताया । इसके वाद  पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के माध्यम से जितेंद्र पाराशर  एन्ड ग्रुप द्धारा ब्रज रसिया गायन प्रस्तुत किया गया।  तदोपरांत देवेंद्र मंगला मुखी द्वारा मनमोहक कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया गया।योग से तन और मन दोनों होते हैं स्वस्थ- डॉ  प्रवीण
 इस अवसर पर पुरातत्व विभाग जयपुर मंडल अधीक्षक डॉ प्रवीण सिंह ने बताया कि योग दिवस के लिए  75 जगहों में से राजस्थान में पुरातात्विव विभाग के स्थानों का चयन किया गया है। जिसमें चित्तौड़गढ़ , कुंभलगढ़ व डीग में विश्च योग दिवस का आयोजन किया गया है । उन्होंने कहा कि योग मानव शरीर के लिए बहुत ही महत्व रखता है  क्योकि इससे हमारा तन औऱ मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। इस लिए इसे  सिर्फ 21 जून को ही नहीं वरन हर दिन मनाया जाना चाहिए । कार्यक्रम में  पुरातत्व  अधीक्षक  एसके  गुप्ता  व  जलमहल प्रभारी  मुद्दसर अली  मौजूद थे।
 इस मौके पर कस्बे की नई सड़क स्थित किसान आकाश वाणी केन्द्र 90.8 एफएम रेडियो स्टेशन पर आयुष मंत्रालय और सिमका एनजीओ के सहयोग से नियमित  योग करने वाले बच्चो को 500 प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया । स्टेशन अधीक्षक ज्ञानी शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के यह सर्टिफिकेट बच्चों को योग करने की प्रेरणा देने एवं योग प्रशिक्षण देने के लिए भी महत्वपूर्ण होंगे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................