19 माह से कुक कम हैल्पर्स को नही मिल रहा मानदेय का भुगतान
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना उपखंड के विभिन्न सरकारी विधालयों में स्कूली बच्चों को पोषाहार का भोजन पकाने वाले कुक कम हैल्पर्स महिलाओं को अब अपना पेट भरने के ही लाले पड गए है। विभिन्न सरकारी स्कूलों में कुक कम हैल्पर्स के रूप में वही महिलाऐं काम करती है। जो या तो किसी मजबूरी की मारी है या बेरोजगारी और आर्थिक तंगी की शिकार है जिन्हें नाममात्र का मानदेय दिया जाता है। फिर भी यह कुक कम हैल्पर्स महिलाऐं पिछले 19 महिने से अपने मानदेय के लिए तरस रही है।
वह अपने संबंधित स्कूल प्रबंधन से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारीयों तक गुहार लगा चुकी है। किन्तु उनकी सुनवाई नही हो पा रही है। इधरन अधिकारी भी इस मामले में कोई संतोषजनक जबाब नही दे पा रहे है। अब इन कुक कम हैल्पर्स को दीपावली जैसे त्यौहार को मनाने की भी चिंता सताने लगी है। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के सदस्यों ने भी शुक्रवार को संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मानसिंह की अगुवाई में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश सिंह तंवर को ज्ञापन सौंपकर 19 माह से बकाया चल रहे कुक कम हैल्पर्स के मानदेय का भुगतान व पीडी मद के शिक्षकों के बकाया वेतन का भी दिपावली से पूर्व भुगतान कराए जाने की मांग की है। इस दौरान संगठन से जुडे राजेन्द्र जैन, मानसिंह शेरगढ, उषा वर्मा, आंकारमल, मनीष कुमार, कुसुमलता, मिंटू,सुनील, रघवेन्द्र व रामेश्वरसिंह आदि भी मौजूद रहे।