कोविड-19 महामारी के चलते ग्रामीणों को लाउडस्पीकर से किया जागरूक
गुरला (भीलवाड़ा,राजस्थान/बद्री लाल माली) गुरला नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला गुरला के सभी गांवों में सोमवार को कोविड 19 को लेकर ग्राम पंचायत गुरला सरपंच श्ररण गुर्जर के नेतृत्व में जागरूक किया गया लोगों को यह जागरूकता लाउडस्पीकर के माध्यम से गांव में घुमकर किया माईक द्वारा घोषणा कर कोरोना के बचाव के तरीके बताये गये तथा लोकडाऊन संबंधी दिशा निर्देश देकर बताया कि 15 दिन के इस सख्त लोकडाऊन पालना के निर्देश दिए । लोगो को कोविड 19 से बचने के लिए प्रत्येक लोगो को मास्क लगाकर मुंह नाक ढकने के लिए कहा जा रहा है लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि बिना मास्क के पकड़े जाने पर कड़ी एवं सख्त कार्रवाई कि जाएगी व 14 दिनों के लिए क्वारटाइन किया जायेगा। जो लोग घर से बेवजह बाहर बिना मास्क पहने हुए व वाहन चलाते पकड़ा गया तो, उन पर कार्रवाई होगी। उन्होंने दुकानों में खरीद बिक्री करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अति आवश्यक है, क्योंकि हमें किसी भी हाल मे कोरोना पर विजय प्राप्त करना है।कोरोना फाइटर टिम ग्राम विकास अधिकारी भगवान सिंह चुंडावत गुरला पटवारी अभीषेक राठी अंकित माथुर गिरिराज विश्नोई गुरला बि ए ओ किसन वर्मा सत्यनारायण टेलर कारोई थाना से गुरला बीट प्रभारी विकास कुमार थे