जिला कलेक्टर ने किया राजगढ़ सीएचसी का औचक निरीक्षण
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/महावीर सैन) जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने राजगढ़ सीएचसी का विगत देर रात्रि औचक निरीक्षण कर चिकित्सालय के कोविड वार्ड की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली व चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर आईआरएस ऑफीसर हेमंत मीणा ने जिला कलेक्टर व सीएमएचओ को 86 आक्सीजन रेगुलेटर सौपे। जिला कलेक्टर ने चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लगाने को लेकर चिकित्सकों से चर्चा की। जिला कलेक्टर नंनुमल पहाड़िया ने बताया कि महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की शुरूआत हो गई है। अनावश्यक रूप से बाहर मिलने पर कार्रवाई की जावेगी। ठेली वाले वही अलाउ है जो फेरी लगाकर सब्जी बेचते हैं। ठेली एक साथ लगा कर खड़ी करके बेचने पर पाबंदी रहेगी। कोरोना की दूसरी वेब बहुत ही घातक है और जानलेवा भी है। इस दौरान काफी लोगों की मौत हुई है। उसके बाद भी लोग लापरवाही कर रहे हैं वह बिना मास्क के बाहर जा रहे हैं। शादियों में शामिल हो रहे हैं। उन लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं सलाह भी देना चाहता हूं कि वह घरो से बाहर नहीं निकले। कोरोना संक्रमण के चलते जिले के अस्पताल पर भारी दबाव पड़ रहा है। जिस को हल्का करने के लिए सीएचसी पर ही कोरोना के मरीजों का इलाज शुरू किया जावे। उनको ऑक्सीजन दे, रेमडीशिविर इंजेक्शन की आवश्यकता या और दूसरी जीवन रक्षक दवाओं की आवश्यकता है। उन्हें सीएचसी पर भी उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि जो माइल्ड वाला केस है कोरोना संक्रमण का वो जिला लेवल पर नहीं जावे। जिला लेवल पर संक्रमण बहुत ज्यादा है। मरीज के साथ एक ही अटेंडेंट रहेगा। होम आइसोलेशन में रह रहे लोग लापरवाही करेंगे तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें। उन सीएचसी पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर विचार किया जा रहा है जहां पर पाइपलाइन की फिटिंग है।ऑक्सीजन की पूरे देश में कमी है। जितनी आवश्यकता है उतनी आक्सीजन नहीं मिल रही है। लोग अपने घरों में रहे बिना काम के घरों से नहीं निकले। राज्य सरकार के कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लागू किया। उसको सख्ती से पालना करानी है। राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों की पालना करनी है। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. ओमप्रकाश मीणा, अलवर नगर परिषद आयुक्त सोहन सिंह नरुका, उपखण्ड अधिकारी केशव कुमार मीणा, नायब तहसीलदार अंकित गुप्ता, थानाधिकारी हरिसिंह धायल सहित सभी चिकित्साकर्मी मौजूद रहे।