राजगढ़ प्रशासन की कार्यवाही, चार दुकाने की सीज
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/महावीर सैन) कस्बे के कांकवाड़ी बाजार व स्टेशन के समीप कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर थानाधिकारी हरिसिंह धायल की सूचना पर नायब तहसीलदार अंकित गुप्ता ने चार दुकानो को सीज किया गया। सीज कार्रवाई की सूचना के बाद व्यापारियों में हडक़म्प मच गया। दुकान बंद होने पर भी अनेक व्यापारी दुकान के बाहर मंडराते रहे। ग्राहक आने पर गुपचुप दुकान में घुस शटर नीचे कर माल बेचते रहे। जिसकी सूचना उपखण्ड प्रशासन को लगी। कार्यवाही होती देख अन्य व्यापारी भाग गए। नायब तहसीलदार अंकित गुप्ता मुख्य बाजार पहुंचे जहां निरीक्षण में सरकार की जारी कोविड-19 की पालना नहीं होने के कारण मूलचंद बालाबक्स, ओमप्रकाश जगदीश प्रसाद की दुकानें 24 घण्टे, जय माता दी पेपर वर्कशॉप 48 घण्टे एवं खंडेलवाल मशीनरी स्टोर 72 घण्टे के लिए सीज किया गया है।