बयाना कस्बे की विशेष खबरे 21-10-2021
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना कोतवाली पुलिस ने यहां के भीमनगर तिराहे के पास कार्रवाही कर खनन सामग्री से ओवरलोड भरे डम्फर को जब्त किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस ने ओवरलोड भरे डम्फर को एमबीएक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत जब्त कर आवश्यक कार्रवाही हेतु इसकी सूचना खनिज विभाग व परिवहन विभाग को भी दी गई है।
कोतवाली पुलिस की ओर से आपसी मारपीट के मामले में गिरफतार किए गए गांव कनावरनिवासी तीन आरोपीयों को न्यायालय के आदेश पर बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। सहायक पुलिस उपनिरीक्षक ओमप्रकाश धाकड ने बताया गांव कनावर निवासी रमेश व मुकट गुर्जर एवं भूपेन्द्र गुर्जर को आपसी जमीनी विवाद के मामले में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व गंभीर चोटें पहुंचाने के मामले में गिरफतार किया गया था। गिरफतार आरोपीयों के विरूद्ध इन्हीं के परिवार के दूसरे पक्ष के शिवराम ने तीन माह पूर्व मामला दर्ज कराया था।
बयाना कस्बे में बाईक चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है और अज्ञात बाईक चोरों के हौसले बुलंद है। कस्बे के गांधीचौक स्थित नहरौली वालों के टीले से भी अज्ञात चोर दिनदहाडे बाइक चुरा ले गए। जिसकी काफी तलाश व पीछा किए जाने के बाद भी कोई सुराग नही लग सका। पीडित गोविंद प्रसाद ने पुलिस को दी गई सूचना में बताया कि उसकी हीरो स्पलेंडर बाइक घर के बाहर खडी थी। जिसे अज्ञात बाइक चोर चुरा लग गया है। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई किन्तु कोई पता नही लग सका।