चोर अब बढे गांवों की ओर, स्कूल के ताले चटकाकर हजारों का माल किया पार
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना उपखंड के गांव खेडली गडासिया में इन दिनों बयाना क्षेत्र में चोर अब कस्बों व शहरों की भांति गांवों की ओर भी रूख करने लगे है। गांव वीरमपुरा में एक बैंक में सैंध लगाने व चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद अब अज्ञात चोर गिरोह ने वीरमपुरा के निकटवर्ती गांव खेडलीगडासिया के प्राइमरी स्कूल को भी अपना निशाना बनाते हुए वहां भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं। वारदात का पता बुधवार को सुबह स्कूल खोलने पर लगा तो स्कूल स्टाफ के होश उड गए। वहीं गांव में भी हलचल मच गई। इस मामले में वहां के हाईस्कूल के प्रधानाचार्य विनोद मीणा की ओर से पुलिस कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार रिपोर्ट में बताया है कि अज्ञात चोर हाई स्कूल के अधीन संचालित वहां के प्राईमरी स्कूल के कार्यालय के ताले किसी हथियार से काटकर उसमें रखे बिछाने के दो फर्स एक गैस सिलेंडर, दो सिलिंग फैन , चार बैडमिंटन रैकेट, 2 बॉलीवाल व नेट,एक फुटबाल, 12 बैडमिंटन कॉक व एक नेट, 10 रस्सी कूद की रस्सियां व स्कूल के कमरों की चाबीयां आदि को चोरी कर ले गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।