ओवरलोड ट्रॉले व ऑटो रिक्शा की भिड़ंत, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत व डंफर परिचालक हुआ घायल
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान) अलवर दिल्ली मार्ग पर नौगांवा मंडापुर मोड के पास एक डीएलटी डंपर रोडियो से ओवरलोड भरा हुआ जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 14 ओएल 6773 है जिसकी गति काफी हद तक तैज थी रामगढ़ की ओर से आते समय अपना संतुलन खो बैठे डंपर चालक ने नौगांवा की और से जा रहे हैं ऑटो रिक्शा जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एच आर 55 ए जी 3577 है को टक्कर मार दी टक्कर इतनीभीषण थी कि ऑटो रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर डंपर के केबिन मे जा घुसा ऑटो में सवार पवन कुमार बैरवा पुत्र रामकुमार उम्र करीब 40 वर्ष निवासी गुरुग्राम की मौके पर ही मौत हो गई जब की राहुल पुत्र पवन गंभीरतापूर्वक घायल हो गया जिसे ग्रामीणों और पुलिस द्वारा सामान्य चिकित्सालय नौगांवा लाया गया हालात ज्यादा गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया वही अपने आप को परिचालक बताते हुए कुरशेद खान ने बताया कि मैं तो परिचालक हूं चालक मौके से भाग गया परिचालक कुरशेद को उपचार के लिए स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र लाया गया भीषण टक्कर होने के कारण सारी रोडियां रोड पर बिखर गई जिसको जेसीबी की मदद से नौगांवा पुलिस के द्वारा हटवाया गया देर रात तक मृतक के परिजनों के नहीं पहुंचने पर समाजसेवी जितेंद्र कुमार छाबरा वह नौगांवा सरपंच राजीव सैनी ने शव को आईस फ्रिजर में रखवाने की व्यवस्था की जिसका पोस्टमार्टम शनिवार को कराकर शव परिजनों को सौंप दिया