बंध बारैठा की पाल पर सडक बनाने का काम शुरू
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना उपखंड व भरतपुर जिले के सबसे बडे बांध बंध बारैठा के दिन अब फिरने वाले है। बयाना उपखंड के डांग क्षेत्र की पहाडियों के बीच बने प्रसिद्ध बंध बारेठा बांध की पाल की दो दशक से क्षतिग्रस्त पडी सडक को अब नया बनाने का काम शुरू किया गया है। करीब एक किलोमीटर लम्बी व सवा 4 मीटर चौडी यह सडक आरसीसी पद्दति से बनाई जा रही है। जिसका ठेका बसेडी की एक कंसट्रैक्शन कम्पनी को दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राकृतिक पर्यटन स्थल के रूप में पहचाने जाने वाले इस बंध बारैठा बांध की पालों व किनारों के सौंदर्यकरण के लिए अन्य कार्य भी कराए जाऐंगे। बांध के पाल पर चढने की दोनों रपट सडकों को भी नया बनाया जाएगा।