राजीव गांधी कृषक साथी योजना से महिला को दिया 2 लाख का चैक
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को गांव नावली में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपखंड अधिकारी विनीता स्वामी ने मौजूद रहकर ग्रामीणों की जनसुनवाई करते हुए उनके समस्याओं के समाधान बावत् संबंधित विभागों को निर्देशित किया। वहीं कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराया गया। ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही समाधान होने से वह काफी खुश नजर आए और उपखंड अधिकारी से अन्य अधिकारीयों का भी आभार जताया। शिविर में एक बेवा महिला को कृषक साथी योजना के तहत कृषि उपज मंडी समिती बयाना की ओर से उपलब्ध कराए गए दो लाख रूप्ए की सहायता राशि के चैक को भी उपखंड अधिकारी ने बेवा महिला अनुराधा पत्नी देवेन्द्र जाट को सौंपा। जिसे पाकर इस महिला के चेहरे पर सुकून भरी मुस्कान आ गई थी और कहा कि वह इस राशि से अपने बच्चों का भविष्य संवारने में मदद मिलेगी। कृषि उपज मंडी समिती के योजना प्रभारी द्वारका प्रसाद तिवारी ने बताया कि गत 14 अक्टूबर 2019 को उपखंड के गांव तालिमपुर निवासी कृषक देवेन्द्र जाट पुत्र. बलवीरसिंह की खेत में काम करते समय बिजली के ढीले तारों के संपर्क में आने से करंट लगने पर मृत्यु हो गई थी। जिसके उपरांत मृतक की आश्रित पत्नी अनुराधा को राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत दो लाख रूप्ए की आर्थिक सहायता का चैक उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर तहसीलदार गिर्राज प्रसाद बंसल, विकास अधिकारी लखनसिंह कुंतल, विजयपाल शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, सत्यपाल आदि भी मौजूद रहे।