मकराना ग्रामीण क्षेत्र में बनेगी 5 करोड़ रूपये की लागत से 52 किमी लंबी 26 सड़कें

Jun 13, 2021 - 03:33
 0
मकराना ग्रामीण क्षेत्र में बनेगी 5 करोड़ रूपये की लागत से 52 किमी लंबी 26 सड़कें

मकराना (नागौर, राजस्थान) मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया की अभिशंषा से विधानसभा क्षेत्र मकराना में 5 करोड़ रूपये लागत से 52 किलोमीटर लंबाई की 26 सड़कें स्वीकृत हुई हैं। मकराना ग्रामीण क्षेत्र में आवागमन को सुविधाजनक और सड़क तंत्र को मजबूत करने के लिए 5 करोड़ रूपये लागत से डामर सड़कों का निर्माण होगा। विधायक रूपाराम मुरावतिया ने बताया कि पिछले दिनों ग्रामीण क्षेत्र की महत्वपूर्ण एवं मिसिंग लिंक सड़कों से वंचित गांवों को जोड़ने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजे गए थे। साथ ही मुरावतिया ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रत्येक विधायक को बजट घोषणा वर्ष 2021-22 में विधानसभा में बोलते हुए 5 करोड़ रूपये की मिसिंग लिंक और नोन पेचेबल सड़कों का निर्माण करने की घोषणा की थी। इसी क्रम में सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग ने 52 किमी लंबी सड़कों की स्वीकृति जारी की है।

ये बनेगी सड़कें

विधायक रूपाराम मुरावतिया ने बताया कि मकराना उपखंड क्षेत्र में डोबड़ी सांवलदास से रामपुरा तक वाया माताजी मंदिर 4 किमी, बोरावड़ चावंडिया सड़क से बुल्डकों की ढाणी तक 1 किमी, मकराना नई बाईपास सड़क से मोतीराम भंवरलाल बुल्डक की ढाणी तक 2 किमी, आसरवा से बांसड़ा वाया राहड़ों की ढाणी तक 2.5 किमी, बोरावड़ से रतनपुरा रोड़ से गीलां की ढाणी तक 2 किमी तक सड़क का निर्माण होगा। साथ ही नान्दोली मेड़तिया से धांधोली तक 2.5 किमी, मकराना नई बाईपास से जाखली नोख नाडी तक 1 किमी, नान्दोली बास से गेलासर तक 2.5 किमी, अलतवा से पालड़ी राजा तक 2 किमी, जूसरी से निंबली नाडी तक 2 किमी, रतनास से खेड़ीशीला तक 3 किमी, दंबोई कलां बस स्टैण्ड से सामटियों व सांगवों की ढाणी तक 1.8 किमी, मामड़ोली से कलवाना नाडा वाया कालानाडा रामदेवजी के मन्दिर तक 2 किमी, ग्राम मामड़ोली शहीद नाडी बड़ के गट्टे के पास से कुंकणा की ढाणी होते हुए कलवाना नाडा सड़क तक 1.25 किमी, भैया खुर्द से गिटाला तक 2.25 किमी, इन्दौखा से दीपनगर तक 3 किमी, बरवाली से गुर्जरों की ढाणी तक 2 किमी, बिल्लू से चांचोलाई नाडी तक 2.5 किमी, सफेड़ बड़ी से नंगवाड़ा वाया मुवालों की ढाणी तक 2.5 किमी, मंगलपुरा से झलामलिया तक 2 किमी, ईटावा लाखा से कुचीपला तक 2.2 किमी, सबलपुर से बिदियाद तक 2 किमी, मुण्डा खेड़ी से खुमजी की ढाणी तक 2 किमी, बिल्लू रामपुरा सड़क से मुसाणियां बेरा की ढाणी तक 500 मीटर, कुकड़ोद लाडपुर सड़क से नटेरवालों की ढाणी तक 500 मीटर, गेहडा कलां गच्छीपुरा सड़क से कांकड़िया बेरा रलियों/कुंकणों की ढाणी तक 01 किलोमीटर की कुल 26 स्थानों पर 52 किमी लंबी सड़कों का निर्माण होगा।
विधायक मुरावतिया ने आशा जताई कि इन सड़कों का कार्य शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। क्षेत्र वासियों ने विधायक रूपाराम मुरावतिया का उनके गांव और ढाणियों में सड़कें स्वीकृत करवाने पर आभार व्यक्त किया।

विधायक ने दी प्राथमिकता

विधायक मुरावतिया ने विस क्षेत्र की पश्चिमी और उतरी सीमा पर बसे गांवों को सड़कों से जोड़ने में प्राथमिकता दिखाई है, जहां आज भी कई गांव सड़कों से वंचित है। इन गांवों में सड़के बनने से आवागमन सुगम होगा और साथ ही मकराना, परबतसर, मौलासर और डेगाना ब्लाॅक सीमा तक सीधी सड़कें बनने से आवागमन सुगम होगा।

5 करोड़ रूपए खर्च होंगे

मकराना विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण पर 5 करोड़ रूपए खर्च होंगे। क्षेत्र में ऐसे गांव या स्थान जहां की लिंक सड़क अभी तक नहीं बनी होने के कारण यहां से गुजरने के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह सड़कें बनने के बाद स्थानीय वाशिंदों का आवागमन सुविधाजनक रहेगा।

  • रिपोर्ट:- मोहम्मद शहजाद

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................