18+ युवाओ में कोवेक्सीन लगवाने के प्रति दिखा भारी उत्साह
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान) कोरोना संक्रमण महामारी से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए देशभर में हर उम्र के लोगों को टीके लगवाए जा रहे हैं । शनिवार को डीग उपखंड में 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को टीके लगाए गए इस दौरान टीकाकरण के प्रति युवाओं में भारी उत्साह देखा गया
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर के अनुसार शनिवार को ड़ीग कस्बे में नगरपालिका के नेहरू पार्क स्थित कार्यालय व ग्रामीण क्षेत्र में गांव अऊ में वैक्सीनेशन किया गया। इस दौरान पाँच सौ युवाओ को टीके लगाए गए । गांव
अऊ स्कूल प्रिंसिपल उमाशंकर शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की वैक्सीनेशन गाइडलाइन के अनुसार सुबह 9 बजे से 18 बर्ष से अधिक उम्र के 200 युवाओं को कोरोना से बचाव के टीके लगाए गए । उन्होंने बताया कि युवाओं में वैक्सीन के प्रति इतना उत्साह था कि निर्धारित समय शाम 5 बजे से 5 घन्टे पूर्व ही साढे 12 बजे तक ही वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण हो गया ।वैक्सीनेशन के दौरान गिरदावर विजय गुप्ता, ए.एन.एम. श्रीमती मिथलेश औऱ कर्मचारी मौजूद थे ।