अज्ञात कारणों के चलते 2 मृत व 5 घायल राष्ट्रीय पक्षी मोरो को ग्रामीणों ने किए रेंजर को सुपुर्द
बडौदामेव,अलवर (26 जून)
बडौदामेव कस्बे के समीपवर्ती नगर थाना क्षेत्र के गांव उदपुरी में गुरुवार को सुबह अज्ञात कारणों के चलते राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल अवस्था मे मिले। जिनमे से 2 मृत व 5 घायल अवस्था के वन विभाग के अधिकारी को सुपुर्द किये।वही ग्रामीणों का कहना था कि इसकी सूचना उदपुरी सरपंच को भी दी गई, जिसके बावजूद भी सरपंच ने क्षेत्र में की इस घटना की जानकारी तो लेना मुनासिब नही समझा तथा सूचना देने के बाद दोबारा कॉल तक नही उठाया व बाहर होने का हवाला देकर बात को टाल दिया।वही उदपुरी निवासी अमरसिंह ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे मोर उन्हें अचेत अवस्था मे खेतो में दिखे।उसके बाद में उदपुरी निवासी मानसिंह ने सूचना दी कि ओर खेतो में भी मोर पड़े हुए है। जिस पर 181 पर ग्रामीणों के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई और सरपंच को भी सूचना दी लेकिन वो घटना स्थल पर नही आया तथा उसके बाद जब दोबारा कॉल किया तो उन्होंने आना जरूरी नही समझा।लेकिन शिकायत करने के तुरन्त बाद वन विभाग के अधिकारी मोके पर पहुच गए जिन्हें 2 मृत व 5 घायल जीवित मोरो को सुपुर्द करा दिया।वही वन अधिकारी रेंजर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जैसे ही अधिकारियों के द्वारा इस घटना की सूचना मिली तो तुरंत मोके पर पहुचे ओर मोरो की अपने कब्जे में लेकर प्राथमिक उपचार के बाद सीकरी के लिए भेज दिया गया।जहाँ से चिकित्सक के चेकअप करने के बाद में वहां से भरतपुर, जयपुर या हो सकता है देहरादून के लिए भेजा जाए।
संवाददाता रामबाबू शर्मा की रिपोर्ट