मुखबिर की सूचना आजाद नगर स्थित मकान पर दबिश देकर 10 किलो गांजा बरामद
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत प्रताप नगर पुलिस ने आजाद नगर में एक मकान पर दबिश देकर 10 किलो अवैध गांजा बरामद किया है।
प्रताप नगर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि भगवानपुरा निवासी मनीष माली ने एक थ्री व्हीलर टेंपो से अवैध मादक पदार्थ गांजा आजाद नगर में मकान संख्या ए-776 में उतरवाया है। मुखबिर ने बताया कि मकान की तलाशी नहीं ली गई तो यह गांजा खुर्द-बुर्द किया जा सकता है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मकान की तलाशी ली। इस मकान में सफेद कट्टे में हरे रंग के डंठलयुक्त पत्ती गांजा होना पाया गया। पुलिस ने मौके पर ही गांजा का वजन करवाया, जो दस किलो पाया गया। पुलिस ने गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। इस मामले की अग्रिम जांच कोतवाल डीपी दाधीच के सुपुर्द की गई है।
गोदारा ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिधु व एएसपी गजेंद्रसिंह जोधा के निकटतम सुपरविजन और डीएसपी सिटी हरिशंकर यादव (आरपीएस पी) के नेतृत्व में गठित टीम ने की।
टीम में सीआई गोदारा , एएसआई आशीष मिश्रा, दीवान इंद्रमल, सुनील कुमार, चंद्रभान, उमराव, महेंद्र व कुलदीप सिंह, आदि शामिल रहे