विधायक कोटे से 10 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर मशीनें की भेंट
मकराना (नागौर,राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) कोरोना की दूसरी लहर व ऑक्सीजन की कमी के चलते विधायक रूपाराम मुरावतिया ने मकराना विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेशन मशीने उपखण्ड कार्यालय मकराना में तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा को विधायक कोष के फंड से राजकीय चिकित्सालय मकराना के लिए भेंट की। कोरोना काल की महामारी में ज्यादातर लोगों को ऑक्सीजन की कमी होने के कारण इन मशीनों की अति आवश्यकता थी, ऑक्सीजन पूर्ति कम होने के कारण मरीजों को अन्य शहरों में स्थानांतरण किया जाता था। इनकी उपलब्धता के कारण शहर में मरीजों को काफी सहायता मिलेगी व जनहानि होने से भी बचा जा सकेगा। इस मौके पर विधायक मुरावतिया ने कहा जनता के पैसे से अगर ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर मशीन खरीद कर आमजन के काम आए तो इससे अच्छा सौभाग्य क्या होगा। बिना भेदभाव सभी एक जुट होकर कोरोना महामारी के बचाव व इलाज हेतु हर सम्भव प्रयास करें। उन्होंने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार जताते हुए कहा कि स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारियों के मन की बात समझते हुए आमजन हित हेतु प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र चौधरी, डॉक्टर फेमीदा रांदड, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष घनश्याम सोनी, जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र महेश्वरी, महामंत्री विक्रम सिंह चौहान, महामंत्री सर्वेश्वर महेश्वरी, वरिष्ठ नेता ठाकुर मोहन सिंह चौहान, जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र व्यास, उपाध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा, बंशीलाल, पार्षद विनोद कुमार सोलंकी सहित अन्य मौजूद रहे।