कोरोना के 11 पाॅजिटिव मामले आने पर चार गांवों में जीरो माॅबिलिटी निषेधाज्ञा लागू

Aug 26, 2020 - 02:21
 0
कोरोना के 11 पाॅजिटिव मामले आने पर चार गांवों में जीरो माॅबिलिटी निषेधाज्ञा लागू

बयाना,भरतपुर,राजस्थान 
बयाना (25 अगस्त)। रूपवास उपखंड के गांवों में एक के बाद एक कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आने के बाद पुलिस व प्रशासन सहित मेडीकल विभाग की ओर से विशेष सतर्कता बढा दी गई है। वहीं कोरोना पाॅजिटिव के नए नए मामले सामने आने से काफी हलचल का माहौल है। उपखंड के गांव नगला पीतू, मुढैरा, जौतरोली व सहना में एक ही दिन में कोरोना पाॅजिटिव के 11 मामले सामने आने के बाद काफी हलचल मच गई है। इनमें से 8 मामले नगला पीतू में पाए गए है। कोरोना पाॅजिटिव के नए मामले सामने आने के बाद उपखंड अधिकारी एवं इंसीडेंट कमांडर ललित मीणा ने आदेश जारी करते हुए प्रभावित गांवों में धारा 144 लागू कर जीरो माॅबिलिटी निषेधाज्ञा लागू की है। जिसकी पालना के लिए विशेष टीम गठित करते हुए सख्त हिदायत भी दी गई है तथा सभी लोगों से अपने अपने घरों से बेवजह बाहर नही निकलने, साफ सफाई, मास्क लगाने व सोशल डिस्टैंसिंग की पालना करने और सेनेटाइजर का उपयोग करने को कहा गया है। उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध कडी कार्रवाही की जाएगी।

  • संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow