सकट में 122 स्वास्थ्य कर्मियों को लगे कोरोना वैक्सीन के जीवन रक्षक टीके
सकट (राजगढ़, अलवर, राजस्थान) सकट कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को कोरोना टीकाकरण की शुरुआत ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एस मीणा ने फीता काटकर की। टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ मनोज कुमार मीणा को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया। उसके बाद डॉ गौरव बमनावत डॉ अमित सिंघल डॉ मूलचंद प्रजापत डॉ बृजेश जाटव को टीका लगाने के साथ ही एएनएम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी सहायिका व स्वास्थ्य मित्रों का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ मनोज मीणा ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में प्रथम दिन 98 लोगों का टीकाकरण किया गया। उसके बाद दूसरे दिन 24 लोगों का टीकाकरण किया गया। उधर गांव राजपुर बड़ा स्थित आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को कोरोना टीकाकरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ बीरबल गुर्जर ने फीता काटकर की स्वास्थ्य केंद्र में प्रथम दिन 94 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान डॉ बिजेंद्र डॉ मोहित एएनएम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी सहायिका व स्वास्थ्य मित्रों का टीकाकरण किया गया।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट