15 मिनट की बरसात ने खोली नगरपालिका की पोल: फिर जेसीबी लेकर पहुंचा प्रशासन
जलभराव के बाद घरों में भरा पानी:
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रामगढ़ कस्बा मस्जिद बाजार में जलभराव की समस्या को लेकर प्रशासन द्वारा की गई अस्थाई व्यवस्था की पोल 15 मिनट की बरसात ने ही खोल कर रख दी नगर पालिका ने लोगों के विरोध के बावजूद कुछ दिन पूर्व खेड़ी मार्ग पर कच्चा नाला खोदकर मस्जिद बाजार में जलभराव की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया।इससे मस्जिद बाजार को कुछ राहत भी मिली।लेकिन प्रशासन के इस अस्थायी समाधान ने खेडी रोड़ पर रह रहे लोगों के सामने बड़ी समस्या खड़ी कर दी।
शुक्रवार की शाम हुई मात्र पन्द्रह मिनट की बरसात से जलभराव हुआ।तो एसडीएम पुलिस व पालिका अधिकारियों के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे। यहां जेसीबी से जैसे ही कच्ची मिट्टी की पाल को काटा गया। तेज बहाव के साथ पानी घरों में भर गया। जिस पर कॉलोनी के लोगों ने हंगामा कर जेसीबी को रोक दिया।
इन लोगों का कहना है कि वर्षों पुरानी समस्या का उचित समाधान करने की अपेक्षा प्रशासन ने पूरे कस्बे के गंदे पानी का रुख खेडी रोड़ पर कर दिया है। वहीं मौके पर मौजूद एसडीएम कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि पानी का ज्यादा दबाव होने के कारण मिट्टी काटकर पानी निकाला गया है।समस्या समाधान के लिए डीपीआर बनाकर भेज दी है।शीघ्र ही स्थाई समाधान हो जाएगा।