गुढ़ागौड़जी में सोनी समाज की 17 प्रतिभाओं का किया सम्मान
उदयपुरवाटी / गुढ़ागौड़जी / सुमेर सिंह राव
कस्बे के तिरुपति कॉम्प्लेक्स में रविवार को सोनी समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेश कुमार नारनोली थे।अध्यक्षता ओमप्रकाश सुनालिया ने की। विशिष्ट अतिथि महेश कुमार डांवर,प्रभुदयाल छापरवाल, बलबीर सिंह लूटू, सुभाष चन्द्र डांवर थे।सर्वप्रथम महाराज अजमीढ़ देव की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान समाज की 17 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि नारनोली ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देना समाज पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।इसके लिए अजमीढ़ धाम जन कल्याण ट्रस्ट हर सम्भव प्रयास करेगा।सांवरमल डांवर ने समाज की उन्नति में बाधा बन रही कुरीतियों को त्यागने पर जोर दिया।साथ ही समाज में बढ़ रही सामाजिक दूरियों को कम करके आपसी प्रेम को बढ़ाने की बात कही। इस मौके पर रतनगढ़ निवासी व मुंबई प्रवासी चिरंजीव कुलथिया द्वारा अपनी माता पन्नादेवी की स्मृति में समाज की 17 प्रतिभाओं को रजत पदक तथा ओमप्रकाश सोनी की ओर से ट्रॉफी व साहित्य देकर सम्मानित किया गया।साथ ही सोनी ने सभी अतिथियों को दुपट्टा ओढ़ाकर व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।संचालन सांवरमल डांवर ने किया।इस मौके पर रंजना मंडावरा,वर्षा सोनी, पायल, विजेंद्र सोनी,विनोद सुनालिया, राहुल,सचिन सोनी,हरिराम चिराना,सौम्य झुंझुनूं,परमानन्द जाखल,राजेन्द्र कुमार, रंजना मंडावरा,हिमांशु,विनोद खेतड़ी, वेदप्रकाश कोलसिया,महेश बुगाला, दिनेश सांखला सहित अनेक लोग मौजूद थे