आयुर्वेदिक शिविर में 193 रोगी लाभान्वित
आसींद / रूप लाल प्रजापति
-विश्व विख्यात कृष्णानंद महाराज द्वारा स्थापित भारतीय सेवा संस्थान ,डालमिया ट्रस्ट दिल्ली व भारत विकास परिषद शाखा बिजयनगर एवं बाड़ी माताजी आश्रम सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर रतन लाल नाहर समंवयक राजस्थान मध्य प्रान्त के मुख्य आतिथ्य एवं राजेंद्र अशोक टाक लाभ चन्द प्रजापति के आतिथ्य में भारतमाता व स्वामी विवेकानन्द, स्वामी कृष्णानंद महाराज तस्वीर पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण व वन्देमातरम् गायन के साथ शुभारंभ हुआ ।
बाड़ी माता मंदिर प्रागण में आयोजित इस शिविर में जोधपुर से आए डॉ पवन शर्मा व गणेश पंचारिया व अमृत शर्मा द्वारा गठिया, जोड़ों का दर्द, दमा, शुगर , लीवर, पथरी एवं खांसी के 193 रोगियों का इलाज किया । सभी रोगियों को एक माह की दवाइयां निशुल्क दी गई l कार्यक्रम में विनोद नाहर शाखा अध्यक्ष ज्ञानचन्द नाहर कोषाध्यक्ष ,दिनेश कोगटा , रमेश चन्द शर्मा,शिविर प्रभारी,'दिलीप महेता, रूपचन्द नाबेड़ा, जितेन्द्र पीपाड़ा, अशोक गोयल, बृजेश बाल्दि ,राजेन्द्र पामेचा, ओम नागौरी, पंकज पीपाड़ा, मनोज टेलर, डी सी जैन सुनिल सोमानी, अशोक सोनी रामचंद्र व्यास पूर्व सरपंच बाड़ी व बाड़ी माता भक्तमण्डली कार्यकर्ता नोरतमल जाट , सुरेश प्रजापत, उपस्थित रहकर सेवाएं दी
कार्यक्रम का संचालन एस एन जोशी शाखा सचिव भा वि प ने किया। ।