इंटरनेट से VOIP कॉल कर व्यापारी से 20 लाख की फिरौती मांगने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Sep 21, 2021 - 05:03
 0
इंटरनेट से VOIP कॉल कर व्यापारी से 20 लाख की फिरौती मांगने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर (ऊत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल) इण्टरनेट यानी VOIP कॉल कर व्यापारी से - 20 लाख की फिरौती मांगने वाले 02  अभियुक्त को एसपी क्राइम डॉ महेंद्र पाल सिंह के निर्देशन में साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक महेश चौबे ने इस तरह का  प्रदेश में पहला ऐसा इंटरनेट अपराधी गिरफ्तार किया होगा जो इंटरनेट साइबर अपराधी गिरफ्तारी से दूर-दूर तक बचते  रहे हैं उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध, डॉ महेंद्र पाल सिंह पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण सिंह व क्षेत्राधिकारी अपराध रत्नेश सिंह  के पर्यवेक्षण में सिकरीगंज के व्यवसायी को आनलाइन एप/ वेबसाइट के माध्यम से विदेशी नम्बर से इण्टरनेट यानी VOIP कॉल कर 20 लाख की फिरौती मांगने व फिरौती की रकम न देने पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर अपराधियो की पहचान व रोकथाम हेतु साइबर क्राइम सेल टीम को लगाया गया था । जिसके क्रम में तकनीकी विश्लेषण से इण्टरनेट यानी VOIP कॉल कर 20 लाख की फिरौती मांगने वाले 02  अभियुक्तगण को साइबर क्राइम सेल व थाना सिकरीगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम के साथ गिरफ्तार किया अभियुक्त दुर्गेश उर्फ हनुमान शुक्ला पुत्र नरसिंह उर्फ फन्ने शुक्ला ने पूछतांछ में बताया कि मेरे गांव के उत्कर्ष उर्फ विपुल कुमार द्वारा मेरे मोबाइल में फेक काल एप डाउनलोड करके कहा कि इससे किसी को गाली/धमकी दोगे तो तुम्हे कोई पकड़ नही पायेगा। इस मोबाइल ऐप से मैने सिकरीगंज के व्यवसायी को काल करके 20 लाख रूपये की फिरौती मांगी थी, न देने पर गोली मार कर हत्या करने की धमकी दी थी। वही अभियुक्त उत्कर्ष उर्फ विपुल पुत्र उमाशंकर ने पूछतांछ में बताया कि मेरे गांव के दुर्गेश उर्फ हनुमान शुक्ला मेरे पास आये और कहे कि मुझे एक फर्जी सिम चाहिये गाली/धमकी देनी है जिससे मै पकड़ न जाऊ तो मैने कहा कि मेरे पास फर्जी सिम नही है, लेकिन मै एक मोबाइल ऐप डाउनलोड कर दूंगा जिससे तुम किसी को गाली/धमकी दोगे तो तुम्हे कोई पकड़ नही पायेगा। फिर मैने हनुमान की मोबाइल में फेक काल एप डाउनलोड करके एक काल करके दिखाया। उसके बाद हनुमान ने व्यवसायी को काल करके  20 लाख की फिरौती की मांग की, न देने पर गोली मार कर हत्या करने की धमकी दी। जिसके बाद मैने इसके मोबाइल से उस ऐप को डिलीट करा दिया ।गिरफ्तार करने वालो में थानाध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र थाना सिकरीगंज उ0नि0  विन्ध्याचल शुक्ला, थाना सिकरीगंज उ0नि0  महेश कुमार चौबे, प्रभारी साइबर सेल सी0सी0ओ0 शशिशंकर राय साइबर सेल सी0सी0ओ0 शशिकान्त जायसवाल, साइबर सेल म0आ0 नीतू नाविक, साइबर सेल म.आ. दिव्या अग्निहोत्री, साइबर सेल गोरखपुर सामिल रहे। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर उपरोक्त जानकारी दी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................