चमोली में रेस्क्यू टीम का सर्च ऑपरेशन जारी तपोवन टनल मे मिले 2 और शव
चमोली में त्रासदी के बाद आज के दिन तपोवन टनल में 130 मीटर दूर पहुंची रेस्क्यू टीम
उत्तराखंड में 7 फरवरी को चमोली जिले के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से हुई त्रासदी में लगभग 206 लोगों के लापता होने की शिकायत है दर्ज हुई है अभी रेस्क्यू टीम 166 लोगों की तलाश कर रही है ऋषि गंगा धौलीगंगा और आसपास की नदियों में तलाश जोरों से जारी कर दी है रेस्क्यू टीम टनल के अंदर ड्रोन और रिमोट उपकरणों की मदद से सर्च ऑपरेशन चला रही है बताया जा रहा है कि तपोवन टनल लगभग ढाई किलो मीटर लंबा है और बहुत ज्यादा मलबे से भरा हुआ है रविवार को आठवें दिन चल रही रेस्क्यू ऑपरेशन में टनल से दो और शव बरामद किए हैं
अब तक लगभग 40 मृतकों की डेड बॉडी मिल चुकी है रेस्क्यू टीम का कहना है कि ट्रेन में अभी भी लगभग 30 से 35 वर्कर फंसे होने की आशंका है और जिन्हें जल्द से जल्द बचा लेने की उम्मीद जताई जा रही है
वहीं एनडीआरएफ के कमांडर पीके तिवारी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि टनल के अंदर कुछ लोग अभी भी जीवित है वह कह रहे हैं कि अनुभव के आधार पर वह अभी तक निराश नहीं हुए हैं साथियों का कहना है कि टनल में अभी ऑक्सीजन गैस जिंदा है जिससे लोग भी जिंदा है ऐसी आशंका व्यक्त की है रेस्क्यू टीम टनल में लगभग 130 मीटर अंदर तक जा चुकी है