2000 रुपये का इनामी फरार व ऑनर किलिंग का मुलजिम गिरफ्तार
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के द्वारा वांछित एवं भगोड़े अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सुरेश कुमार उ.नि. थानाधिकारी थाना गोविन्दगढ जिला अलवर के नेतृत्व में टीम द्वारा अभियान की पालना में 299 सीआरपीसी में वांछित 2000 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफतार किया गया
टीम द्वारा कार्यवाही :
अदालत एमजेएम लक्ष्मणगढ जिला अलवर के प्रकरण सरकार बनाम भगवान उर्फ काडा को धारा 302, 201, 120बी आईपीसी में 299 सीआरपीसी में वांछित 2000 रुपये के इनामी बदमाश लक्ष्मण उर्फ लच्छो पुत्र मूलाराम जाति गुर्जर उम्र 65 साल निवासी पैण्डका थाना नगर जिला भरतपुर जो करीब 54 माह से ऑनर किलिंग के मामले में फरार चल रहा था, जिसे आज 13.03.2022 को गठित टीम द्वारा जरिये मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया ।
- इस कार्रवाई के लिए गठित टीम में सुरेश कुमार उ.नि. थानाधिकारी गोविन्दगढ ,मुकेश चन्द हैड कानि. हरदान कानि. पुलिस थाना गोविन्दगढ (विशेष भूमिका), त्रिभुवन कानि. सीताराम कानि. हरबान सिंह कानि० 1867 पुलिस थाना गोविन्दगढ जिला अलवर की भूमिका रही