टीकरी मे स्प्रिट से बनी नकली अग्रेजी शराब के 25 कार्टून मे किए जब्त, 1 तस्कर गिरफ्तार,दूसरा फरार
कठुमर (अलवर, राजस्थान/ जीतेन्द्र जैन) नकली व अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए आबाकारी विभाग के सीओ नारायण सिह ताेमर के नेतृत्व मे टीकरी गांव नकली अग्रेजी शराब के 25 कार्टून मे 1200 साै पब्बे जब्त किए और एक शराब तस्कर गिरफ्तार व दूसरा तस्कर फरार हाे गया
जानकारी के अनुसार आज मंगलवार काे आबकारी विभाग लक्ष्मणगढ के सीओ नारायण तोमर ने कठूमर के टीकरी गॉब कार्यवाही करते हुये नकली अग्रेजी शराब, 25 कार्टन में 1200 सौ पब्बे पकडे है और एक तस्कर गिरफ्तार कर लिया वही दूसरा आरोपी फरार हो गया है।
सीओ नारायण तोमर ने बताया कि सूचना मिली की कठूमर नगर भरतपुर सीमा पर नकली अग्रेजी शराब बनायी जा रही है। जिस पर योजना के तहत वोगस ग्राहक भेज कर शराब तस्करो से सम्पर्क किया और
जैसे ही शराब तस्कर कठूमर के टीकरी गॉव में शराब की सप्लाई ले कर आये तो जाप्ते के साथ तस्करो को घेर लिया गया। जिसमें तारेश पुत्र मौहरपाल फौजदार निवासी बेढम भरतपुर को गिरफ्तार कर लिया। वही दुसरा तस्कर लेखू उर्फ लेखराज पुत्र गुट्टी निवासी गंगावक भरतपुर फरार हो गया। और मौके से नकली अग्रेजी के 25 कार्टन जिसमे 1200 सौ पब्बे एमसीडी और आईवी ब्रांड़ के जप्त किये।