आजादी का अमृत महोत्सव मनाया ध्वजारोहण:तिरंगा रैली व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए आयोजित
जुरहरा(डीग/ भरतपुर/ राजस्थान रतन वशिष्ठ)
कस्बा सहित ग्रामीण अंचल में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया, जगह- जगह ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुए, कस्बे में युवा वर्ग ने तिरंगा लिए बाईक रैली निकाली, थाना प्रभारी महेश मीणा के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता रैली के साथ मौजूद रहा, रैली जैन मैरिज होम से शुरू होकर मैन बाजार, बस स्टैंड, सैनी मौहल्ला होकर वापस पंहुची। रैली में फन्टूलाल, विनोद मानवी, तरूण जैन, महेन्द्र रूहेला, सोनू खण्डेलवाल सहित काफी संख्या में युवा हाथों में तिरंगा लिए बाईक पर सवार होकर वन्दे मातरम का जयघोष करते निकले।
कस्बे के आदर्श विद्या मन्दिर में मुकेश अग्रवाल, बाजार शर्मा, महेश तिवारी, राहुल साहू, महेश शर्मा, डा0 महेश वृन्दावनिया, विद्यासागर व सामूहिक रूप से आयोजित बाबूनाथ स्वामी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर कार्यक्रम तहसीलदार मौहम्मद हनीफ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए। आयुर्वेद औषधालय पर वैद्य गोपाल नरेश वार्ष्णेय ने ध्वजारोहण किया वही पुलिस थाने पर थाना प्रभारी महेश मीणा, जीएसएस पर कनिष्ठ अभियंता जीतेश मीणा ने ध्वजारोहण किया।