मेरा रंग दे बसंती चोला और ऐ मेरे वतन के लोगों गूंज उठे :इण्डिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स द्वारा कौमी एकता के गीतों से तिरंगी हुई हवाएं
खैरथल,खैरथल-तिजारा (हीरालाल भूरानी)
इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी द्वारा आजादी के महोत्सव पर 77वां स्वतंत्रता दिवस डॉ सतीश शर्मा जी की अध्यक्षता , अतिरिक्त पुलिस प्रशासनिक अधिकारी लोकेश त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य और डॉ लाल थदानी के मार्गदर्शन में
में देश भक्ति और कौमी एकता के गीतों से पूरे जोश के साथ मनाया गया।
साउंड व कार्यक्रम व्यवस्था में संस्था के महासचिव कुंजबिहारी लाल ने प्रमुख भूमिका निभाई । आजादी के प्रतीक लहराते हुए तिरंगे झंडे और तीन रंगों में मंच और हाल की साज सज्जा में उपाध्यक्ष कमर जहां, लता लख़्यानी, शकील खान, गोपेन्द्र पाल सिंह का मनोहारी सहयोग रहा । सांस्कृतिक सचिव अब्दुल हनीफ रश्मि मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया। वरिष्ठ सदस्य ऊषा मित्तल और डाॅ दीपा थदानी ने सभी अतिथियों का तिरंगा बैंड पहनाकर स्वागत किया।
प्रमुख व चर्चित देशभक्ति गीतों में मेरा रंग दे बंसती चोला, तेरी मिट्टी में मिल जावां, ऐ मेरे वतन के लोगों, ये देश हैं वीर जवानों का, ताकत वतन की हमसे है, मेरे देश प्रेमियों, देखो वीर जवानों, कर चले हम फिदा, चिट्ठी आई है, मेरे देश की घरती, हर करम अपना करेंगे, वंदे मातरम आदि गीत फेसबुक पर भी लाइव प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में निर्मल सिंह परिहार, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण चैनानी, न्योती त्रिपाठी, लोकेश रेखा त्रिपाठी, प्रकाश जेठरा, ऊषा मित्तल, लक्ष्मण हरजानी, वंदना मिश्रा, मंजू चैनानी, रजनीश मैसी, कमल शर्मा, रितू मोतीरमानी, श्याम कुमार पारीक, अर्चना पारीक, गणेश चौधरी, मीना कंजानी, कुमकुम जैन, धर्मेंद्र श्रीवास , मंजू टेकचंदानी, हेमचंद्र गहलोत, दीपक भार्गव, संजय भाट, बेबी गुंजन आदि सदस्यों ने तिरंगे परिधानों और दुपट्टा में देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दीं। बेबी सानवी कंजानी ने लगभग सभी गीतों पर नृत्य और अपने भोले पन से सबका मन मोह लिया। सभी सदस्यों ने कार्यक्रम के दौरान झंडे लहराते हुए एक दूसरे का उत्साहवर्धन किया। अंत में संस्थापक मुख्य संरक्षक डॉ लाल थदानी ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।