ग्राम पंचायत चंंवरा को गुढ़ा गोड़जी में रखने की मांग लेकर तहसीलदार को सरपंच के सानिध्य में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
गुढागौड़जी (सुमेर सिंह राव)
ग्राम पंचायत चंवरा व हीरवाना को गुढ़ा गोड़जी तहसील में शामिल करने व राजस्व गांव हीरवाना और ग्राम पंचायत चंवरा को एक ही तहसील और जिले में रखने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सरपंच धर्मराज सैनी के नेतृत्व में उदयपुरवाटी तहसीलदार को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन के जरिए ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत चंवरा को उदयपुरवाटी तहसील एवं नीमकाथाना जिले में जोड़ा गया है। जबकि राजस्व गांव हीरवाना को तहसील गुढा गौड़जी और झुंझुनू जिले में यथावत रखा गया है। राजस्व गांव हीरवाना के संपूर्ण क्षेत्रफल में 95% कृषि भूमि चंवरा के किसानों के नाम खातेदारी में दर्ज है। दोनों गांवों को अलग-अलग तहसील और जिले में जोड़ने से एक ही गांव के व्यक्तियों को 2 तहसीलों और 2 जिलों में सरकारी कार्यों के लिए भटकना पड़ेगा। ज्ञापन में लिखा कि ग्राम पंचायत चंवरा की दूरी गुढ़ा गोड़जी तहसील मुख्यालय से 9 किलोमीटर है। जबकि उदयपुरवाटी तहसील मुख्यालय 30 किलोमीटर दूर है। इस क्षेत्र के किसानों के गुढ़ागौड़जी तहसील नजदीक पड़ती है। ग्राम पंचायत ने मांग करते हुए कहा कि चंवरा और हीरवाना की राजस्व सीमाएं भौगोलिक दृष्टि से सटकर हैं। जिसके अनुसार चंंवरा और हीरवाना को गुढ़ागौड़जी तहसील एवं झुंझुनू जिले में रखने से दोनों गांव के व्यक्तियों को सरकारी कार्यों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। एक जगह जोड़ने से दोनों गांव के आमजन को काफी सुविधा मिलेगी। इसके साथ-साथ राजनीतिक दृष्टि से भी क्षेत्र का विकास संभव होगा। इस दौरान चंंवरा सरपंच धर्मराज सैनी, श्रीराम महरानियां, प्रताप सिंह शेखावत, भंवर लाल पारीक, शीशराम रावत, एडवोकेट विजय कुमार बड़जातिया सहित कई लोग मौजूद रहे।