क्राइम ब्रांच की सूचना पर साइबर ठगों के दो मददगार गिरफ्तार
जयपुर,राजस्थान
साइबर ठगो के द्वारा जालसाजी कर ठगी करने के बाद ठगी की रकम निकालने में मदद करने वाले युवकों को पीएचक्यू की क्राइम ब्रांच की सूचना पर अलवर पुलिस ने साइबर जालसाजो का फोन आते ही ठगी की रकम निकालने वाली गेंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर विभिन्न बैंकों के 102 एटीएम कार्ड, चेक बुक, पासबुक, 1लाख75हजार नगद और दो मोबाइल बरामद किए हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र स्थित रामबास गांव निवासी रणजीत यादव व कटीघाटी अलवर निवासी महेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है आरोपी महेंद्र मूलत है भरतपुर का निवासी है
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उन्हें एटीएम कार्ड कामां के रसूलपुर निवासी मोहम्मद जुबेर और गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के खेड़ा महमूद निवासी मोहम्मद तालिब ने लाकर दिए थे।