राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के 11 सूत्री मांग के संदर्भ में प्रदेश में 18 जुलाई से धरना प्रदर्शन जारी, 16 से 24 अगस्त तक 2 घंटे कार्य बहिष्कार का निर्णय
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर :-राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश व्यापी आह्वान पर नर्सेज की 11 सूत्री वाजिब मांगों के संदर्भ में संपूर्ण प्रदेश की नर्सेज 18 जुलाई 2023 से धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। परंतु आज तक राज्य सरकार ने हमारी जायज मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया है। आंदोलन की निरंतरता में संघर्ष को जारी रखते हुए संपूर्ण प्रदेश की भांति ब्लाक के समस्त चिकित्सा केंद्रो पर दिनांक 16 अगस्त 2023 से आगामी 24 अगस्त 2023 तक प्रातः 8:00 बजे से 10 बजे तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार रखा गया है। दिनेश कुमार सैनी ने ब्लॉक संयोजक संयुक्त नर्सेज संघर्ष समिति थानागाजी अलवर राज्य सरकार से अपील की कि नर्सेज की 11 सूत्री मंगों पर अविलंब कार्रवाई कर उन्हें पूरा करे ताकि आंदोलन के कारण आम जनता को जो तकलीफ हो रही है उससे निजात मिल सके। अन्यथा नर्सेज का यह मेहनती एवं सभ्य समाज इस आंदोलन को उग्र करने से गुरेज नहीं करेगा। इसी क्रम में 25 अगस्त 2023 को राजधानी जयपुर में संपूर्ण प्रदेश की नर्सेज द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन रखा गया है। पीएचसी गढ़ी मामोड़ पर भी यूनियन द्वारा प्रतिदिन 2 घंटे कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया ।इसी क्रम में वरिष्ठ नर्सिंग स्टाफ पूरणमल सैनी व नर्सिंग स्टाफ चेतन सैनी ,रोहिताश कुमार सैनी द्वारा चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर निर्मला सैनी को ज्ञापन दिया गया थानागाजी और नारायणपुर ब्लॉक में यूनियन अध्यक्ष दिनेश सैनी ने भी संबोधित किया