महुआ ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता मैं तीसरे दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

Aug 19, 2023 - 17:01
Aug 19, 2023 - 17:53
 0
महुआ ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता मैं तीसरे दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

महुआ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी)

महुआ 19 अगस्त महुआ उपखंड मुख्यालय के श्रीटीकाराम पालीवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महवा के खेल मैदान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के तृतीय दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई 

जिनमें खो-खो (महिला) वर्ग में हुडला ने  गढहिम्मतसिंह को, ठेकडा ने गाजीपुर को टिकरी किलानोत ने  बड़ागांव खेडला  को  महिला कबड्डी में उकरुंद ने कोट को, जटवाडा ने पावटा को, हुडला ने  समलेटी को और कबड्डी पुरुष वर्ग में पावटा ने सालिमपुर को, शहदपुर ने खेडला बुजुर्ग को सांथा ने रींदली को,  खोहरा-मुल्ला ने गहनौली को और शूटिंगबॉल पुरुष वर्ग में रामगढ़ ने पाटोली को, केसरा ने रौतहडिया को, पीपलखेड़ा ने सालिमपुर को,और रस्साकसी में रौतहडिया ने कमालपुर को, हुडला ने खेडला-गदाली को  फुटबॉल पुरुष वर्ग में गाजीपुर ने ओण्डमीना को, तालचिड़ी ने गहनोली को, रसीदपुर ने रौत-हडिया को, पाटोली ने गाजीपुर को और तालचिड़ी ने रसीदपुर को हराया 
प्रतियोगिता में सभी मैच बहुत संघर्षपूर्ण रहे खिलाड़ियों ने अपने दमखम दिखाते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया वहीं दर्शकों को रोमांचित होकर ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। 

इस अवसर पर विकास अधिकारी विनय मित्र मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीणा बृजेंद्र सिंह गुर्जर  रामगोपाल मीणा एसीबीईओ ब्लॉक कोऑर्डिनेटररामभरोसी  मीणा प्रधानाचार्य लोकेश अवस्थी रामनिवास मीणा अनिल कुमार मीणा,  लक्ष्मण सिंह मीणा, गोविंद प्रसाद मीणा, बबली राम मीणा,  मुकेश चंद मीणा, शारीरिक शिक्षक बृजेश शर्मा धर्मेंद्र दीक्षित
  जय सिंह सैनी,  शेरसिंह सैनी कल्याण प्रसाद मीणा, राम खिलाड़ी मीणा, श्रीभान सिंह  गुर्जर दीनदयाल फागना मनसुख मीणा  कमलेश शर्मा  ममता शर्मा मुखराम  गुर्जर गिर्राज सैनी सहित दर्जनों  प्रधानाचार्य  शिक्षकों  व खिलाड़ी सहित खेल प्रेमी मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow