परशुराम पब्लिक स्कूल दातागंज में मना हरियाली तीज सेलिब्रेशन
बदायूँ/यूपी (अभिषेक वर्मा)
बदायूँ/यूपी हरियाली तीज का नाम सुनते ही मन में बचपन, झूले मिठाइयां और मंगल गीतों की यादें महिलाओं के जेहन में ताजा हो जाती हैं ऐसा ही माहौल परशुराम पब्लिक स्कूल दातागंज में हरियाली तीज पर देखने को मिला स्कूल में बच्चों ने सामूहिक रूप से हरियाली तीज बड़े धूमधाम से बनाया ,कार्यक्रम में बच्चों के साथ साथ महिलाओं ने हरियाली तीज सेलिब्रेशन मनाया। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के प्रबंधक अजय कुमार मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति को जीवित रखने को इस तरह के त्यौहार काफी महत्व रखते हैं क्योंकि यह पर्व हमारी संस्कृति एवं परंपरा का प्रतीक है हरियाली तीज हमें इस बात की प्रेरणा देता है कि हमें अपने नगर को हरा भरा बनाना चाहिए ताकि हमारा नगर प्रदूषण मुक्त हो सके। साथ ही लोगों को अच्छा वातावरण मिले।हरियाली तीज का त्यौहार हमें इस बात की भी प्रेरणा देता है कि हमें अपने नगर को हरा भरा रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए वही परशुराम पब्लिक स्कूल दातागंज में हरियाली तीज सेलिब्रेशन करते हुए बच्चों ने हरियाली तीज पर परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ सावन के गीतों को गाते हुए झूले का आनंद उठाने के साथ साथ मेहंदी लगाकर हरियाली तीज के सेलिब्रेशन को और भी यादगार बना दिया।