अघाेषित बिजली कटाैती से परेशान इमिटेशन निर्माताओ ने पूर्व प्रधान मेवाड़ा काे दिया ज्ञापन
सुमेरपुर,पाली (बरकत खां)
सुमेरपुर उपखंड के पालडीजाेड़ गांव स्थित इमिटेशन निर्माण फैक्ट्रियाें में अघाेषित बिजली कटाैती से परेशान हाेकर गुरूवार काे मैन्यूफ्रेक्चर एसाेसियेशन शिवगंज-सुमेरपुर की ओर से विद्युत मंत्री के नाम जिला परिषद सदस्य व पू्र्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा काे ज्ञापन दिया गया। इमिटेशन ज्वैलरी निर्माताओ ने बताया कि पालडीजाेड़ रिकाे में इमिटेशन निर्माताओ काे समस्त प्रकार की सुविधाओ जिसमें बिजली, पानी सूचारू रूप से नियमित उपलब्ध करवाने का कहकर हमें यहां पर अपने उद्याेग लगाने के लिए आमंत्रित किया था। जिस पर हम सभी निर्माताओ ने यहां पर अपना भूखंड आवंटित करवाकर इमिटेशन ज्वैलरी का निर्माण शुरू किया एवं सैकड़ाें महिलाओ व पुरूषाें काे राेजगार उपलब्ध करवाया जिससे सरकार काे भी राजस्व प्राप्त हुआ है। लेकिन पिछले लंबे समय से हमें बिजली विभाग द्वारा अनियमित बिजली सप्लाई दी जा रहीं। दिन में कई बार अघाेषित बिजली की कटाैती की जा रहीं है। जिससे सैकड़ाें महिला एवं पुरूषाें मजदूराें काे अपना राेजगार नहीं मिल पा रहा है। हमारा उद्याेग बिजली पर निर्भर है, निर्माण नहीं हाेने से लाखाें रूपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्हाेंने विद्युत मंत्री से मांग की है कि हमे नियमित रूप से बिजली सप्लाई दी जावे ताकि सैकड़ाें मजदूराें काे राेजगार मिल सकें। साथ ही यहां की सुविधाओ काे देखकर अन्य प्रवासी निर्माता भी आकर्षित हाेकर अपना व्यवसाय प्रारंभ करें जिससे सरकार काे राजस्व का लाभ मिल सकें। जिस पर पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने इमिटेशन निर्माताओ काे आश्वस्त किया कि अघाेषित बिजली कटाैती काे लेकर मैं स्वयं बिजली विभाग के एसई से संपर्क कर बिजली कटाैती से राहत दिलवाने की मांग करूंगा साथ ही ऊर्जा मंत्री काे भी समस्या से अवगत करवाकर समाधान करवाने की पुरी काेशिश करूंगा। ज्ञापन देते समय इमिटेशन व्यापारी जनक बाडमेरा,विक्रम सिंह जाेधा, नरेश बाेराणा, विक्रम साेलंकी, महेन्द्रसिंह, दिलीप राकेचा, मुकेश,नरेन्द्रसिंह, जनकसिंह, दिनेश, कमलेश,विक्रम, अक्षय कुमार, कृष्ण कुमार, धनेश गुप्ता समेत अल्केश परिहार, कैलाश गाेयल, नासिर खान आदि माैजूद रहे।