दातागंज तहसील में नहीं बिकेंगे ई- स्टाम्प शुक्रवार को होगी हड़ताल
बदायूँ/यूपी (अभिषेक वर्मा)
बदायूँ/यूपी- जनपद की तहसील दातागंज में स्टाम्प वेंडर एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर कल पूरे उत्तर प्रदेश में स्टाम्प विक्रेता ई -स्टाम्प बिक्री का कार्य नहीं करेंगे यानी दिन शुक्रवार
25 अगस्त को हड़ताल रहेगी इस संदर्भ में तहसील अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने आज स्टाम्प विक्रेताओं की बैठक की एवं कल हड़ताल की बात सभी स्टाम्प विक्रेताओं से की सभी ने सहमति दी सहमति देने वालों में मनोज कुमार महामंत्री ,स्टांप विक्रेता संजीव कुमार गुप्ता, आरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, नत्थूलाल फौजी और अनूप कुमार, सुनील सक्सेना आदि स्टाम्प विक्रेता थे। सभी स्टाम्प विक्रेता गण संरक्षक सरदार गुरुचरण सिंह जुनेजा की अध्यक्षता में उप निबंधक दातागंज फूलचंद यादव को एक ज्ञापन दिया जिसमें कल हड़ताल रखने की बात कही है उन्होंने कहा कि स्टाम्प विक्रेताओं की जायज मांगों स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड को पूर्व में अवगत कराया गया है मगर स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ने कोई कार्रवाई नहीं की न ही मांगों को माना जिससे मजबूरी में रोटी रोजी के संकट को देखते हुए कमीशन बढ़ोतरी की मांग न्याय उचित बताई लेकिन फिर भी न मानने के कारण मजबूरी में हड़ताल के लिए बाध्य होना पड़ा है । फिजिकल ई स्टाम्प में मिलने वाली कमीशन बेहद कम है जिससे स्टाम्प विक्रेता कारोबार नहीं कर पा रहे हैं।