नौगांवा सडक निर्माण से जोहड़ का रास्ता रुका, पानी खेतो मे भरने से फसलो को हुआ नुकसान
नौगावा,अलवर (छगन चेतिवाल)
नौगावा से रणवीर बास सड़क निर्माण के कारण बीच मे आने वाले रैम्प को सडक निर्माण करने वाले ठेकेदार ने अपनी मनमानी के चलते बंद कर दिया जिससे खेतो मे पानी भर गया और फसलों को काफी नुकसान हुआ। किसानो ने नौगावा तहसीलदार को सडक के बीच मे रैम्प बनाने के लिए ज्ञापन सौपा।
नौगावा निवासी वीरेंद्र गुर्जर ने बताया की नौगावा ग्राम पंचायत द्वारा नौगावा से रणवीर बास रोड पर कुछ वर्षो पूर्व जोहड़ बनाया था जिसमे आस पास के गाँवों के पशु व जंगली जानवरो के लिए पानी की सुविधा थी। सडक के बीच मे रैम्प था। परन्तु अब सडक निर्माण करने वाले ठेकेदार ने मनमानी करते हुए रैम्प को बंद कर दिया और उस पर सडक निर्माण कर रहा है। जिससे जोहड़ मे जाने वाला पानी खेतो मे भरने लगा है। और फसलो को नुकसान पंहुचा है। नौगावा तहसीलदार को रैम्प सडक मार्ग मे रैम्प बनाने के लिए निवेदन किया है, ताकि पानी जोहड़ मे जा सके और फसलों को नुकसान नहीं पहुंचे। तहसीलदार के आदेश पर नौगावा हल्का पटवारी बलवीर मौके पर पंहुचा और मौका रिपोर्ट बनाकर तहसीलदार को दी।