सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पैसे लेकर डिलीवरी कराने का मामला आया सामने
नारायणपुर (कोटपुटली-बहरोड/ भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणपुर में प्रसव के दौरान प्रसूता महिला के परिजनों से प्रसव के रुपए लेने का मामला सामने आया है।जिसकी शिकायत पसूता महिला की सास ने नारायणपुर चिकित्सा प्रभारी डॉ सुरेश कुमार मीणा की दी। मुण्डावरा गांव निवासी हजारी सैनी की पत्नी कमला देवी ने बताया की उसकी पुत्र वधू अन्जू देवी का प्रसव करवाने के लिए वह उसको लेकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणपुर करीब 11 बजे पहुंची और भर्ती करवा दिया गया।नोरमल डिलेवरी करवाने के नाम पर नर्स उर्मिला देवी के द्वारा 4500 रुपए मांगे गए। लेकिन प्रसूता महिला गरीब परिवार से होने व यही प्रसव करवाने के लिए उसने हां कर दिया। उसके बाद दोपहर एक बजे साधारण प्रसव से बेटी का जन्म हुआ। उसके बाद नर्स उर्मिला ने प्रसूता महिला के परिजनों पर रुपए देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। प्रसूता महिला की सास ने उसको 4000 रुपए दे दिए लेकिन नर्स ने उसको धमकाना शुरू कर दिया और पूरे 4500 रुपए प्रसूता महिला के परिजनों से ले लिया।
उसके बाद किसी को नही बताने की बात कही। लेकिन प्रसूता महिला गरीब होने और सरकार के द्वारा निःशुल्क प्रसव सरकारी चिकित्सालयों कराने के बड़े बड़े वादे कर रही है एक और सरकारी चिकित्सालयों में प्रसव के नाम रुपए लीए जा रहे हैं।इसकी शिकायत प्रसूता महिला की सास कमला देवी सैनी ने नारायणपुर चिकित्सा प्रभारी डॉ सुरेश कुमार मीणा को दी। शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी अलवर,उपखंड अधिकारी,खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कार्यवाही के लिए दिया है।
डॉ सुरेश कुमार मीणा (चिकित्सा अधिकारी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणपुर ) का कहना है कि - चिकित्सा प्रभारी डॉ सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पांच सदस्य टीम गठित कर दी गई है। उनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी अलवर को भेजी जाएगी। पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज कर लिया गया है। संबंधित के बयान भी लिए जाएंगे।