अनिश्चित कालीन कलम बंद हडताल करते हुए धरना प्रदर्शन पर हुए उतारु
रामगढ अलवर राधेश्याम गेरा।
अनिश्चित कालीन कलम बंद हडताल कर किया जा रहा है धरना प्रदर्शन ।
रामगढ में राजस्व सेवा परिषद के पटवारी,भू अभिलेख और नायब तहसीलदारों द्वारा सरकार से हुए समझोते को लागू कराने की मांग को लेकर उपखण्ड कार्यालय के बाहर अनिश्चित कालीन कलम बंद हडताल और धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
राजस्व सेवा परिषद के पटवारी,कानूनगो,नायब तहसीलदार ,तहसीलदार आदी द्वारा अपनी मांगों को लेकर वर्ष 2021 में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन और हडताल किया गया और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर और उपखण्ड अधिकारियों के माध्यम से ज्ञापन सौंपे गए थे। उसके बाद अक्टूबर 2021 में राजस्व विभाग की प्रदेश यूनियन के साथ साथ राज्य सरकार द्वारा लिखित समझौता किया गया लेकिन उसकी पालना दो वर्ष तक नहीं होने पर राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अप्रैल में 2023 में फिर से हडताल करते हुए उग्र धरना प्रदर्शन किए गए। जिससे आमजन और किसानों के सभी काम अटक गए। फिर मुख्यमंत्री द्वारा 23/04/23 को पुनः समझोता करते हुए दो माह में हुए समझोते के क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया। जो कि आज दो माह के बजाए चार माह बाद भी लागू नही होने से आक्रोशित पटवारी,कानूनगो और एक नायब तहसीलदार अनिश्चित कालीन कलम बंद हडताल पर उतर आए और धरना प्रदर्शन करते हुए समझोता लागू कराने के लिए मुख्यमंत्री के नाम चार दिन पूर्व भी रामगढ उपखंड अधिकारी अमित कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा था। उसके बावजूद भी सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिये जाने से किसानों को केसीसी के लिए फाइल बनवाने सहित मूल निवास व जाती प्रमाण पत्र बनवाने,और सत्यापन कराने आदी अन्य कार्य रुक गए हैं ।
इनकी मांग है कि वरिष्ठ पटवारी पद विलोपन करना, 9,18,27 अनुसार पदोन्नति पद के अनुरुप वेतनमान बढाया जावे। पटवारी, भू अभिलेख,नायब तहसीलदार का नवीन कैडर बनाया जावे। नायब तहसीलदार पद शत प्रतिशत पदोन्नति से भरा जाना ।पटवारी स्थानरण के लिए नियम 9 बी जो विलोपित किया गया है उसे फिर से लागू किया जाना ।पटवारी ग्रेड पे एल 6 की जाना। आर ए एस का कैडर रिव्यू किया जाना सहित अन्य मांगों का हुआ समझोता लागू नही किये जाने से पटवारी भू अभिलेख अनिश्चित कालीन कलम बंद हडताल करने को मजबूर हुए हैं । जब तक समझोता लागू नही होता यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। रामगढ में उपखंड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिससेेकी किसाााऔर आमजन परेशान होनेेेे लगेे हैं ।
धरना प्रदर्शन के दौरान नायब तहसीलदार मंगतुराम,आई एल आर गिर्राज मीणा,राकेश दुआ, शशी शर्मा, पटवार संघ अध्यक्ष रवि शर्मा, राजवीर गुर्जर, सोनू मीणा, लोकेश यादव, सुनील तिवारी,सत्तार खान,असरु इकबाल हुसैन,बलबीर,दीपक,गगन, पटवारी सहित संघ के अनेक सदस्य मौजूद रहे।