भाजपा सरकार का महिलाओं को फ्री बस यात्रा का तोहफा, चेयरपर्सन नैना गुप्ता
बदायूँ/यूपी (अभिषेक वर्मा)
बदायूँ/यूपी- प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर महिलाओं के लिए बड़ा एलान कर दिया है। प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा का तोहफा दिया है। इस बार 29 अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे से 31 अगस्त को रात 12 बजे तक मुफ्त बस यात्रा का तोहफा दे दिया है। इस तरह दो दिन यानी 48 घंटे तक महिलाएं बसों में बिना टिकट खरीदे यात्रा कर सकेंगी। इस समय अवधि में छोटी बच्चियों का टिकट पूरी तरह से फ्री रहेगा। बताते चले कि प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर महिलाओं के लिए बड़ा एलान करने के बाद जनपद बदायूँ की दातागंज आदर्श नगर पालिका परिषद दातागंज चेयरपर्सन श्रीमती नैना गुप्ता ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार हैं यह त्योहार भाई-बहन के अटूट संबंध और प्यार के प्रतीक का त्योहार का है। इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है, बदले में भाई अपनी बहन को उपहार भेंट करता है। रक्षाबंधन का यह त्योहार यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं इस बार रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 30 और 31 अगस्त को है। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी की भाजपा योगी सरकार ने इस अवसर पर महिलाओं को फ्री बस यात्रा का तोहफा दिया है। रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए फ्री बस की सुविधा पूरे 48 घंटे के लिए हैं । इसको लेकर शासन स्तर से आदेश भी जारी कर दिया गया हैं। मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी का एक महिला होने के नाते महिला शक्ति के हित के लिए समय समय पर लाभकारी योजनाएं लाने के चलते उनका आभार प्रकट करते हुए उनको धन्यवाद देती हूँ।