शुक्रवार को जोबनेर ज्वाला माता के माचाड़ी से प्रथम पैदल यात्रा हुई रवाना
राजगढ़ (अलवर) रितीक शर्मा
अलवर- प्राचीन काल में अलवर जिले की राजधानी रहे माचाड़ी कस्बे से 01 सितंबर शुक्रवार को प्रातः08 बजे जोबनेर की ज्वाला माता के प्रथम पद यात्रा माचाड़ी पथवारी माता के मंदिर से रवाना हुई।पद यात्रा के रवाना होने से पहले मंदिर पर घ्वज की पुजा अर्चना की गई। उसके बाद पद यात्रा को डी.जे. की धुन पर रवाना किया।पद यात्रा में महिला-पुरुष ज्वाला माता के भजनों पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। रास्ते में जो भी मंदिर आये उन मंदिरो में पुजा-अर्चना कर आगे बढ़ रहे थे।यह यात्रा दिनांक 07 सितंबर गुरुवार को पहुंचने पर पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित किया जाएगा। यात्रा के इस अवसर पर भगवती देवी सैनी,नर्मदा देवी सैनी,रज्जो देवी,सोनी देवी,कमला देवी,गुड्डी देवी,सीता देवी,छोटू बटवाड़ा,नेतू हलवाई,डॉक्टर रामचरण सैनी,प्रेमचंद,राजू सैनी, मोती मिस्त्री,राम अवतार बिजेंदृ सैनी,समर्थलाल श्याम सुंदर,शिब्बू सैनी,भरत लाल,फूलचंद, सुनील,रामस्वरुप सैनी, नागराज शर्मा सहित काफी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे पद यात्रा में उपस्थित रहे।
जिसका टोकन शुल्क 751 रूपये रखा गया है। जो भी यात्रा में जाना चाहते है। वो माचाड़ी के रैणी तिराहे पर राजू सैनी को निजी होटल पर संपर्क कर सकते है।इस यात्रा का आयोजन माचाड़ी ग्राम के समस्त निवासीगण द्वारा किया जा रहा है। यात्रा में राजू सैनी,मोती सैनी,फूल सैनी,डॉक्टर रामचरण सैनी,भरत लाल सैनी,कमलेश सैनी डीलर,शिब्बू सैनी,सुनील सैनी,नागराज शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहेंगे।