पुलिस ने बाल अपचारी को किया निरुद्ध,8 मोटरसाइकिल बरामद
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
पुलिस थाना किशनगढ़ बास व जिला स्पेशल टीम खैरथल तिजारा ने मोटरसाइकिल चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर 8 मोटरसाइकिलें बरामद की है।
किशनगढ़ बास पुलिस थानाधिकारी अमित कुमार चौधरी ने बताया कि जिला खैरथल - तिजारा में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने एवं अपराधों की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक खैरथल - तिजारा सुरेंद्र सिंह की ओर से चलाए गए अभियान को लेकर पुलिस उपाधीक्षक वृत किशनगढ़ बास सुरेश कुमार कुड़ी के सुपरविजन में थानाधिकारी अमित कुमार चौधरी एवं डीटीएस टीम ने कार्यवाही करते हुए एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर उसके कब्जे से आठ मोटरसाइकिलें बरामद की है।
पुलिस टीम ने किसी अपराधी के आने की सूचना पर बम्बोरा बायपास पर नाकाबंदी के दौरान एक बिना नंबरी मोटरसाइकिल पर एक बाल अपचारी को किशनगढ़ बास कस्बे की तरफ आते हुए दिखाई देने व शक होने पर उसे रोक कर मोटरसाइकिल के कागजात के बारे में पूछताछ की। इस पर युवक ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
इस पर उससे गहनता से पूछताछ करने पर उक्त मोटरसाइकिल को खैरथल कस्बे से चोरी करके लाना बताया। बाद में बाल अपचारी की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक चाकू मिला जिसे बरामद किया। बाद में बाल अपचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया गया है। पुलिस की ओर से गठित टीम में अमित कुमार चौधरी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी किशनगढ़ बास ,सद्दीक खान डीएसटी प्रभारी,हरविलास,उदय राम, कृष्ण कुमार, महेश कुमार, ओमप्रकाश, सुबेसिंह, मनोज कुमार, अकबर खान ने कार्यवाही करते हुए बाल अपचारी से आठ मोटरसाइकिलें बरामद की है।