मारवाड़ की झलक मॉडलिंग कंपिटीशन में मिस्टर मारवाड़ बने समीर सिलावट, मिस कैटेगरी बनी मधुवनी

Sep 4, 2023 - 19:26
Sep 4, 2023 - 20:16
 0
मारवाड़ की झलक मॉडलिंग कंपिटीशन में मिस्टर मारवाड़ बने समीर सिलावट, मिस कैटेगरी बनी मधुवनी

सुमेरपुर--  उपखंड के कोसेलाव गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार रात मारवाड़ की झलक मॉडलिंग कंपिटीशन 2023 का ग्रांड फिनाले मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य व जिला परिषद सदस्य हरि शंकर मेवाड़ा के आतिथ्य में संपन्न हुआ। अथितियों द्वारा गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम आयोजककर्ता किशन चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में संपूर्ण राजस्थान से बड़ी सख्या में प्रतिभागियों ने भव्य आकर्षक हाईफाई साउंड-क्राउड में स्टेज पर अपना जलवा दिखाया। ऑडिशन राउंड से चयनित प्रतियोगिताओं में अंतिम 20-20 प्रतिभागियों ने भाग लेकर बेहतरीन एवं आकर्षक प्रस्तुतिया दी। जिसमें मिस्टर कैटेगरी में सांडेराव के समीर सिलावट, मिस कैटेगरी में मधुवनी शिवगंज, डांसिंग में सीनियर वर्ग में मीतू प्रजापति व जूनियर वर्ग में वीर मेहरा मथानिया एवं किड्स मॉडलिंग में भानुप्रिया कंवर को विजेता घोषित किया गया।

वहीं मिस्टर कैटेगरी प्रथम रनर अप टंस सिसाेदिया, िद्वतीय रनरअप अंकित गुरू, मिस कैटेगरी प्रथम रनरअप रेनू सुथार, द्वितीय रनर अप तनीषा पारासर मंडार काे घाेषित किया गया। विजेताओं को मिस्टर व मिस कैटेगरी में किंग एंड क्वीन ऑफ मारवाड़ का खिताब एवं किड्स विनर को प्रिंस-प्रिंसेस ऑफ मारवाड़ के खिताब से नवाजा। आयोजककर्ता चौहान ने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्य रूप से मारवाड़ में छुपी कला को बाहर निकालने के लिए आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने भी रैंप पर वाॅकिंग की व विजेताअाें काे खिताब से नवाजा। उन्हाेंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए ताकि छुपी प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान हो सके। उन्होंने आयोजकों को इस अायाेजन के लिए सुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में पीयू देवड़ा, दिलीप पटेल सिरोही, दीपिका भुआ सुमेरपुर, सोनु सिसोदिया, अमाया स्नेह देसाई, सुमसा सुपारी, पुरन पंचारिया ने शिरकत की। मारवाड़ की झलक टैलेंट शो के ऑर्गेनाइजर किशन चौहान, डायरेक्टर व एंकर सिंगर परफॉर्मर आरजू बोराणा व समस्त युवा टीम के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। वहीं निर्णायक की भूमिका मिस्टर गुजरात, मिस्टर यूनिवर्सल क्रमिक यादव, फैशन कोरियोग्राफर दीपक कुमार, मिस्टर इंडिया व मिस्टर राजस्थान मयंक लालवानी, मिस इंडिया सुपर मॉडल व मिस राजस्थान फर्स्ट रनरअप तनीषा गहलोत ने निभाई।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow