इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना एवं इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा बैठक आयोजित
संवाददाता कौशलेंद्र दत्तात्रेय वैर भरतपुर राजस्थान
भरतपुर .... इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना एवं इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा बैठक
में शहरी रोजगार की समीक्षा करते हुए डीएलबी द्वारा प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य अनुसार श्रमिक नियोजित करने एवं इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए विशेष अभियान चलाकर लक्ष्य का 150 प्रतिशत आवेदन प्राप्त करने हेतु सभी नगरीय निकायों को निर्देशित किया गया है। बैठक में जिला कलेक्टर लोकबंधु ने उक्त आशय के निर्देश देते हुए कम लक्ष्य वाले डे-एनयूएलएम कर्मी व अन्य कार्मिकों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि सभी टीम भावना के साथ काम कर अंतिम पात्र नागरिकों को अधिक संख्या में योजनाओं से जोड़ने के लिए भरसक प्रयास करें। बैठक में आयुक्त बीना महावर, नगर पालिकाओं के ईओ, एसबीआई बैंक, पीएनबी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रतिनिधी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।