"युवा जागृति संस्थान: शिक्षक दिवस पर पाठशाला की लॉन्चिंग"
बानसूर, (कोटपुतली-बहरोड़)
शिक्षक दिवस के अवसर पर युवा जागृति संस्थान प्रभु भवन पर अपनी पाठशाला की लोंचिंग की गई है कार्यक्रम के दौरान लगभग 90 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया युवा जागृति संस्था सचिव गोकुल सैनी ने बताया कि आज शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों के साथ अपनी पाठशाला प्रशिक्षण केंद्र की लांचिंग की गई है जिसमें विद्यार्थी डिजिटल शिक्षा के साथ-साथ अन्य कई प्रकार के प्रशिक्षण प्राप्त कर पाएंगे आज कंप्यूटर के बिना बच्चा कल अवसर के बिना नागरिक अधूरा है अतः भोर-रे पहल के तहत युवा जागृति संस्थान आपके लिए एक अपनी पाठशाला लेकर आया है जिसमें स्थानीय भाषा में सीखने का अवसर मिलेगा डिजाइन और विकास जैसे कौशल प्रदान किए जाएंगे बुनियादी और उन्नत प्रोग्रामिंग सिखाई जाएगी छात्रों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए तैयार किया जाएगा बच्चे अपनी स्किल्स को बढ़ा सकेंगे जो कि शिक्षक दिवस के मौके पर युवाओं के लिए किसी उपहार से कम नहीं है।