शिक्षक दिवस पर ग्रामीणों ने की अनूठी पहल
दुजाना,पाली (Rakesh Lakhara)
पाली/ दुजाना: शिक्षक दिवस के अवसर पर दुजाना ग्राम के जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों ,भामाशाहो ने माँ शारदे की स्तुति के साथ उच्च कोटि के आदर्श शिक्षक महामहिम राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधा कृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण करके शिक्षक समारोह का शुभारंभ किया तथा सभी ने राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय दुजाना के प्रधानाध्यापक चन्दन कुमार गर्ग, शिक्षक चन्द्रप्रकाश भारद्वाज, राजेन्द्र कुमार मीना, वीणा परिहार, गणपत सिंह, मनोहर लाल, मनीष फौजदार,सूरज पुरी, नरेंद्र कुमार देवासी का माल्यार्पण एवं साफे से बहुमान किया l
गर्ग ने कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बाल विकास परियोजना की आधारशिला बताया तथा सभी को सम्मानित करके बालिका शिक्षा के लिए शत प्रतिशत प्रवेशोत्सव का लक्ष्य दिया l सम्मान समारोह उपसरपंच उम्मेद सिंह राणावत की अध्यक्षता में तथा पूर्व सरपंच दौलत सिंह राठौड , सहकारी समिति अध्यक्ष जालम सिंह ,कांग्रेस नेता शंकर लाल माली, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रेवाशंकर ओझा एवं माणका राम देवासी के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ l सभी मेहमान अतिथियों ने श्रीमती सुमित्रा देवी पन्ना लाल जी राणावत चेरीटेबल मुम्बई का विद्यालय विकास में योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया
उपस्थित ग्राम की महिलाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं विद्यालय की छात्राओं ने पूर्व में श्री किशोर जी खिमावत चेरीटेबल ट्रस्ट मुम्बई के सौजन्य से प्राप्त ट्री गार्ड एवं वृक्षों की सुरक्षा के लिए हरियालो राजस्थान अभियान के तहत नव पल्लवित पौधों एवं वृक्षों को राखी बाँधकर संकल्प लिया l पूर्व सरपंच राठौड़ ने छात्राओं को 500 रुपये उपहार स्वरूप प्रदान किए l सम्मान कार्यक्रम आयोजन के लिए प्रधानाध्यापक गर्ग ने सभी गणमान्य लोगों का आभार जताया l