शहरी नरेगा से तालाब की पाल पर पौधारोपण, पालिका क्षेत्र में लगेंगे 6 हजार पौधे
जहाजपुर (आज़ाद नेब)
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (शहरी नरेगा) श्रमिको द्वारा झलजुलनी एकादशी के पर्व के चलते भंवर कला तालाब की पाल पर साफ सफाई एवम् पौधारोपण कार्य किया जा रहा है।
नगर पालिका चेयरमैन नरेश मीणा ने बताया कि पालिका क्षेत्र में 6000 पौधे लगाने का टारगेट निर्धारित किया गया है, अब तक 1500 पौधो का पौधारोपण कर दिया गया है। वर्तमान में नगर पालिका मंडल में कुल 8 वार्डों में 667 के गरीब लोगों को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत गारंटी शुदा रोजगार मिल रहा है। एवम् आगामी पखवाड़ों में ओर अतिरिक्त लोगो को रोजगार देने का टारगेट रखा गया है।