11सौ केवी बिजली के झूलते हुए तार हादसे को दे रहे न्यौता
विभाग के अधिकारियों को बार बार अवगत कराने के उपरान्त भी नहीं दे रहे कोई ध्यान
वैर भरतपुर राजस्थान ( कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
वैर । कस्बे सहित ग्रामीण अंचल में ग्यारह सौ केवी बिजली के झूलते तारों की समस्या लोगों को परेशानी बनी हुई है वही विधुत विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है। विधुत विभाग के उच्च अधिकारी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते हैं। । शायद वह किसी बडे हादसे के इंतजार में हैं । आपको बता दें कि इसी लापरवाही के कारण कस्बे के बयाना गेट निवासी एक युवक राजेंद्र पुत्र तेज सिंह सैनी रानी वाले बंध में पशुओं को चारा लाते समय 11 सौ केवी के झूलते तारों की चपेट में आने से झुलस गया ।लुहासा निवासी कलुवा पुत्र बालीराम गुर्जर 11 सौ केवी तारों की चपेट में आने से बाल बाल बचा।उक्त लापरवाही के कारण विद्युत लाइन के ढीले तारों का झूलना आम समस्या बनी हुई है । लोगों ने कई बार शिकायत पोर्टल पर व विभाग के आला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शिकायत करने के उपरान्त भी समस्या का कोई समाधान नहीं किया जाता है। उपखंण्ड के ग्राम गुठाकर से नगला गुठाकर की ओर खेतों से होकर 11 सौ केवी बिजली के झूलते हुए तार खेतों में खड़ी फसल को छूते हुए निकल रहे है।फसल कटाई के समय कोई बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि खेतों के ऊपर से विद्युत विभाग की 11 सौ केवी लाइन गुजर रही है जो की जमीन से मात्र 4 - 5 फुट ही ऊचाई पर है बिजली के तार धरती पर झूले हुए हैं । जिससे गंभीर हादसा होने की संभावना बनी रहती है।