महंगाई में हर माह अन्नपूर्णा फूड़ पैकेट मिलने से कमजाेर परिवाराें काे राहत मिलेगी- पूर्व प्रधान

Sep 7, 2023 - 20:16
Sep 7, 2023 - 20:25
 0
महंगाई में हर माह अन्नपूर्णा फूड़ पैकेट मिलने से कमजाेर परिवाराें काे राहत मिलेगी- पूर्व प्रधान

सुमेरपुर। उपखंड के धणा गांव में गुरूवार काे उचित मूल्य की दुकान पर जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा के सानिध्य में धणा, बडली व दाेलपुरा के लाभार्थियाें काे मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड़ पैकेट याेजना में खाद्य किट बांटे गए। इस दौरान बड़ी संख्या में लाभार्थियों का सैलाब उमड़ा। उचित मूल्य की दुकान मुकेश कुमार चेनाजी पर लाभार्थियाें काे किट बांटते हुए पुर्व प्रधान मेवाड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ कर गरीबजन काे राहत पहुंचाई गई है। अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण के बाद लाभार्थी परिवारों काे इस महंगाई में किचन का भार कम हाेगा। अन्नापूर्ण फूड पैकेट में 1 किलो चना दाल, 1 किलो नमक, 100 ग्राम धनिया पाउडर, 100 ग्राम लाल मिर्च पाउडर, 50 ग्राम हल्दी पाउडर, 1 लीटर सोयाबीन तेल, 1 किलो चीनी दी जा रहीं है। इस महंगाई में हर माह अन्नपूर्णा फूड़ पैकेट मिलने से कमजाेर परिवाराें काे राहत मिलेगी।

इस योजना के तहत सरकार सभी उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से हर माह अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वितरित करवाए जाएंगे। उन्हाेंने आमजन के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी याेजनाअाें की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ लेने का अाह्वान किया। उचित मूल्य दूकानदार मुकेश कुमार ने बताया कि लाभार्थियाें काे 160 फूड़ किटे बांटे गए। इस माैके पर क्रय-विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष करणसिंह मेडतिया, अानंदसिंह देवड़ा बडली, पूर्व सरपंच मनाराम िसरवी, सुरेन्द्र परमार, वार्ड पंच पेपीदेवी मांगीलाल, दाेलाराम, दुदाराम मीणा दाेलपुरा, रमेश मेघवाल, अल्केश परिहार, कैलाश गाेयल समेत बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow