कृष्ण रूप में सजे बच्चो ने दही हांडी प्रतियोगिता का उठाया लुत्फ
राजगढ़-कस्बे में गुरुवार को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाये जाने को लेकर मंदिरो में विशेष तैयारियॉ रही। महंत पं.नरेंद्र अवस्थी ने बताया इस मौके पर कस्बे के सीताराम बडग़ूजर जी,जगन्नाथ जी, गोविन्ददेव जी व मुरली मनोहर मन्दिर सहित अनेक मंदिरो में भगवान का भव्य श्रृंगार कर नयनाभिराम झॉकी सजाई गई व विशेष रोशनी के साथ मंदिरो को सजाने की तैयारियॉ जोरो पर रही वही इस मौके पर मंदिरो में सुबह से ही भजन कीर्तन व अभिषेक सहित अनेक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। कस्बे के मालाखेड़ा गेट स्थित सीताराम बड़गुजर जी मंदिर में नन्हे बालको की ओर से दही हांडी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान हांडी फोड़ने की प्रतियोगिता जीतने के लिए टीम में जोश और उत्साह देखा गया। इस प्रतियोगिता में बच्चो के साथ बुजर्ग ने भी जमकर लुत्फ उठाया। रात बारह बजे कृष्ण जन्मोत्सव मनाया, साथ ही भक्तों ने भगवान कृष्ण के दर्शन किये और मंदिरों में प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर खेमसिंह आर्य, भाजपा जिला महामंत्री शिवलाल मीणा, सरपंच गब्बर सिंह, प्रशासनिक अधिकारी डीसी मीणा, आचार्य केबी शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।