गढला कलां में किसान संगोष्ठी का आयोजन: लकी ड्रा में किसान मनीष के निकली बुलेट मोटरसाइकिल
उदयपुरवाटी (झुंझुनू, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव ) चंंवरा क्षेत्र के गढला कलां में सिंजेन्टा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें रबी की फसल में उपयुक्त होने वाले प्रमुख बीज उपचार, मृदा उपचार व कृषि से संबंधित दवाइयों के बारे में उपस्थित किसानों को प्रशिक्षण दिया। इस कार्यक्रम में कंपनी द्वारा किसानों के लॉयल्टी प्रोग्राम के अंतर्गत गुढा गौड़जी तहसील के गढला कलां के किसान मनीष कुमार बांगड़वा को लकी ड्रा के अंतर्गत बुलेट मोटरसाइकिल का इनाम निकला था जिसका वितरण कार्यक्रम समारोहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम में मुकनगढ़ घोड़ीवारा कालां के किसान राजवीर सिंह को लकी ड्रा के अंतर्गत स्मार्ट फोन इनाम में निकला था जो प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कंपनी के राजस्थान मार्केटिंग हेड अजय प्रताप रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कंपनी के सेल्स हेड अनुरुद्ध द्वारा की गई। गढला कलां के बांगड़वा किसान परिवार द्वारा मुख्य अतिथि और अध्यक्ष का फूल माला, सफा पहनाकर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कंपनी के पदाधिकारियों ने मनीष बांगड़वा परिवार को बुलेट मोटरसाइकिल की चाबी सौंपी। कंपनी द्वारा इनाम में बुलेट मोटरसाइकिल निकलने पर किसान मनीष बांगड़वा के परिवार में खुशी की लहर छा गई। उन्होंने उपस्थित किसानों को मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। इस दौरान किसान पूरणमल, सत्यवीर सिंह बांगड़वा, मालीराम, विजयपाल सिंह बांगड़वा, महावीर सिंह, अमरचंद बांगड़वा सहित काफी संख्या में सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।