11 सितंबर को जिला सचिवालय, खैरथल में आयोजित होगा जिला स्तरीय राजस्थान मिशन 2030 सेंसटाइजेशन कार्यक्रम
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
जिला कलक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तर पर जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधीनस्थ कार्मिकों, हितधारकों एवं जिले के नागरिकों का राजस्थान मिशन 2030 अभियान के संबंध में जिला सचिवालय, खैरथल में जिला स्तरीय ऑनलाइन सेंसटाइजेशन कार्यक्रम सांय 4:00 से 6:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर डाॅ. बैरवा ने बताया कि यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर तक संचालित कर जनप्रतिनिधियों,कार्मिकों, हितधारकों एवं जिले के नागरिकों को राजस्थान मिशन 2030 के बारे में सेंसटाइज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को जिले के फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर इत्यादि अकाउंट्स पर लाइव करते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर ई-मित्र प्लस के माध्यम से भी प्रसारित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक नागरिक इस कार्यक्रम से जुड़ सकें।